अखिल भारतीय शब्द प्रवाह साहित्य सम्मान 2019 घोषित

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

simbolउज्जैन (म.प्र.) शब्द प्रवाह साहित्यिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक मंच उज्जैन द्वारा 2019 के अखिल भारतीय पुरस्कारों की घोषणा की गई। विगत दस वर्षों से संस्था शब्द प्रवाह द्वारा साहित्य, कला और संस्कृति से जुड़े सरस्वती साधकों के सम्मान की एक परम्परा जारी है, जिसके अन्तर्गत पिछले आयोजनों में 350 से अधिक कलमकारों का सम्मान किया जा चुका है।

2019 में मंच की कार्यकारिणी समिति द्वारा हिंदी साहित्य की विभिन्न विधाओं पर पुस्तकें पुरस्कार हेतु आमंत्रित की गई थी। प्राप्त पुस्तकों में से हिन्दी कविता विधा समग्र के क्षेत्र में श्री प्रदीप नवीन,( इंदौर ) की कृति “साथ नहीं देती परछाई”,लधुकथा के लिए श्रीमती महिमा श्रीवास्तव वर्मा, (भोपाल) की कृति “आदम बोनसाई”,व्यंग्य के लिए श्री अशोक व्यास,(भोपाल) की कृति “विचारों का टैंकर” को प्रथम पुरस्कार हेतु चयनित किया गया।

साथ ही डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय स्मृति खंडकाव्य सम्मान के लिए श्री ज्योतिपुंज (उदयपुर) की कृति “सत् संकल्प”, स्व.श्रीमती सत्यभामा शुकदेव त्रिवेदी गीतकार सम्मान के लिए डॉ. घमंडीलाल अग्रवाल, (गुरुग्राम)की कृति “कितना समय कठिन”,स्व. बालशौरि रेड्डी बाल साहित्य सम्मान के अन्तर्गत प्रथम के लिए श्री गोविंद शर्मा,(संगरिया, हनुमानगढ़) की कृति “मुझे भी सीखाना” तथा द्वितीय के लिए श्री जयसिंह आशावत,(नैनवा, बूंदी) की कृति “दादी अम्मा नई कहो कुछ”, इजी.प्रमोद शिरढोणकर बिरहमान स्मृति नई कविता सम्मान के लिए श्रीमती शशि सक्सेना,(जयपुर)की कृति “रिश्ते हुए सपने”, तथा इजी. प्रमोद शिरढोणकर स्मृति कहानी सम्मान के लिए डॉ गरिमा संजय दुबे,(इंदौर) की कृति “दो ध्रुवों के बीच की आस” एवं स्व. लक्ष्मीनारायण सोनी स्मृति ग़ज़ल सम्मान के लिए डॉ. महेन्द्र अग्रवाल(शिवपुरी) की कृति “फ़नकारी सा कुछ तो है” को चयनित किया गया है ।

साथ ही साहित्यिक पत्रकारिता के लिए संपादक रत्न एवं नवोदित रचनाकार सम्मान भी प्रदान किए जाएगें । साहित्यकारों को यह पुरस्कार/सम्मान सितम्बर में आयोजित संस्था के दसवें वार्षिक समारोह में प्रदान किये जाएँगे ।

संदीप सृजन

सचिव

shabdpravahujjain द्वारा

उज्जयिनी में साहित्य कुंभ का ऐतिहासिक आयोजन

उज्जयिनी में साहित्य कुंभ का ऐतिहासिक आयोजन

सप्तम् अखिल भारतीय शब्द प्रवाह साहित्य सम्मान समारोह में छः पुस्तकों का विमोचन,राष्ट्रीय पत्र-पत्रिका प्रदर्शनी एवं अखिल भारतीय कवयित्री सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ

6900_760486137414729_2575718544475197251_n

उज्जैन। शब्द प्रवाह साहित्य की सभी विधाओं के राष्ट्रीय स्तर के देश भर के साहित्यकारों का  सम्मान कर विलक्षण कार्य कर रहा है क्योंकि, शब्द ही अंततः किसी की पहचान बनकर हमेशा के लिए उसकी याद दिलाते है। साहित्य कुंभ से निकला साहित्यिक अमृत सभी साहित्यकारों को उनकी विधा के जरिये अजर-अमर बना देगा।

यह विचार शब्द प्रवाह साहित्यिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक मंच और संवाद शोध संस्थान के तत्वावधान 19-20 मार्च 2016 को म.प्र. सामाजिक विज्ञान शोध संस्थान में आयोजित साहित्य कुंभ के मुख्य आयोजन में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए वैदिक कान्ति परिषद, देहरादून के अध्यक्ष डॉ. आनंद सुमनसिंह ने व्यक्त किये। मुख्य अतिथि विक्रम विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. रामराजेश मिश्र ने उज्जैन के साहित्यिक स्वर्णिम अतीत को याद करते हुए कहा कि शब्द प्रवाह का यह साहित्य सम्मान अपने आप में विलक्षण और अविस्मरणीय है क्योंकि, साहित्य को जन-जन से जोड़कर  राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वालों का सम्मान असली सम्मान है। गजल की बारीकियाँ विषय पर प्रसिद्ध गजलकार  डॉ. दरवेश भारती (नई दिल्ली) ने अपने विशेष उद्बोधन में गजल के सृजन, पर व्याख्यान दिया। अतिथि समाज सेवी श्री राजकुमार जैन राजन, जन अभियान परिषद के सम्भाग समन्वयक श्री वरूण आचार्य, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सतिन्दर कौर सलुजा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

शब्द प्रवाह के सप्तम साहित्य सम्मान में टेपा सम्मेलन के संस्थापक और प्रसिद्ध व्यंग्यकार  डॉ. शिव शर्मा एवम् वरिष्ठ साहित्यकार श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव नवनीत को शब्द साधक सम्मान अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। स्व. श्रीमती सरस्वती सिंह स्मृति सम्मान गजलकार डॉ. दरवेश भारती को, डॉ. आनन्दसिंह सुमन एवं अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। श्रीमती माया मालवेन्द्र बदेका शब्द प्रवाह गौरव सम्मान छिन्दवाड़ा के श्री देवेन्द्र कुमार मिश्रा, श्रीमती सत्यभामा शुकदेव त्रिवेदी स्मृति गीतकार सम्मान, मुजफ्फरपुर नगर के गीतकार डॉ. बी.के. मिश्रा, स्व. बालशौरि रेड्डी बाल साहित्य सम्मान श्रीमती प्रतिमा अखिलेश सिवनी को प्रदान किया गया। इं. प्रमोद शिरढोणकर बिरहमन स्मृति कविता सम्मान, श्रीमती मन्दाकिनी श्रीवास्तव दंतेवाड़ा एवं इं. प्रमोद शिरढोणकर बिरहमन स्मृति कथा सम्मान, संयुक्त रूप से श्री विजय कुमार सिकंदराबाद एवं डॉ. इन्दु गुप्ता फरीदाबाद को प्रदान किया गया। शब्द सहचर विशिष्ठ सम्मान श्रीमती श्रीति एवं श्री संदीप राशिनकर इंदौर को प्रदान किया गया। प्रतिभाकला मंच की निदेशक डॉ. पद्मजा रधुवंशी को सांस्कृतिक सम्मान प्रदान किया गया। विभिन्न कृतियों को पुरस्कृत करने के लिये प्रथम पुरूस्कार पंडित ज्वालाप्रसाद शाण्डिल्य दिव्य (हरिद्वार) एवं डॉ. अंजुल कंसल कनुप्रिया (इंदौर) को प्रदान किया गया। साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान डॉ. दीपेन्द्र शर्मा (धार), श्री अनिरूद्धसिंह सेंगर (गुना), श्रीमती कीर्ति श्रीवास्तव(भोपाल),   डॉ. स्वामीनाथ पाण्डे(उज्जैन) एवम् श्री अरविन्द शर्मा (भोपाल) को प्रदान किया गया। इस अवसर पर राजेश चौहान राज द्वारा सम्पादित नगर के साहित्यकारों की डायरेक्टरी शब्द शिल्पी -2, सहित यादों का दस्तावेज (कोमल वाधवानी प्रेरणा), बाकी सब बढिया है (देवेन्द्र कुमार मिश्रा), विश्वामित्र के राम (राधेश्याम पाठक उत्तम), शोषण के खिलाफ (विजय कुमार तन्हा), मालवी चौपाल(सम्पादन-राजेश रावल सुशील) का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया ।

इसके पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। स्वागत भाषण शब्द-प्रवाह संपादक श्री संदीप सृजन ने दिया। अतिथि स्वागत संदीप सृजन, राजेश रावल, सुश्री माया मालवेन्द्र बदेका, श्रीमती मनीषा प्रधान, भंवरलाल जैन, पं0 अरविन्द त्रिवेदी, कमलेश व्यास, राजेश राज, राजेश राजकिरण, डॉ. हरीशकुमार सिंह, श्याम सुंदर पंडीत, गौरीशंकर उपाध्याय, देवेन्द्र सिंह सिसौदिया, डॉ. पिलकेन्द्र अरोरा, संजय जोशी सजग आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश रावल ने एवं आभार संदीप सृजन ने  व्यक्त किया। आयोजन में नगर के प्रमुख साहित्यकार एवं श्रोता भारी संख्या में आदि उपस्थित थे।

10406461_1693157784274057_9022733391350367889_n मुख्य़ आयोजन की पूर्व संध्या पर सांदीपनी महाविद्यालय दशहरा मैदान पर राष्ट्रीय पत्र-पत्रिका प्रदर्शनी का आयोजन अनूठा रहा शब्द प्रवाह साहित्यिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक मंच एवम् संवाद साहित्यिक सांस्कृतिक सामाजिक शोध संस्थान के साहित्य कुम्भ के अन्तर्गत सांदीपनि महाविद्यालय, उज्जैन में राष्ट्रीय पत्र-पत्रिका प्रदर्शनी का शुभारम्भ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डे, पूर्व कुलपति डॉ रामराजेश मिश्र ,प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल हाड़ा, सांदीपनि महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. योगेश शर्मा, ख्यात चित्रकार श्री संदीप राशिनकर, साहित्य मंथन के अध्यक्ष डॉ. हरीशकुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। अतिथि स्वागत संदीप सृजन, राजेश रावल, पं0 अरविन्द त्रिवेदी, कमलेश व्यास, राजेशराज आदि ने किया। आयोजन में कवि मोहन सोनी, डॉ. देवेन्द्र जोशी, संजय जोशी सजग, दिनेश जैन हाईकमान आदि उपस्थित थे।

Untitled-1 copy इस अवसर पर संवाद साहित्यिक सांस्कृतिक सामाजिक शोध संस्थान द्वारा अखिल भारतीय कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवयित्री सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. पुष्पा चौरसिया एवम् सारस्वत अतिथि माया मालवेन्द्र बदेका थाईलैंड रही। कवयित्री सम्मेलन में  आरती तिवारी (मंदसौर), मनीषा प्रधान(रीवा), कीर्ति मेहता कोमल (इन्दौर), डॉ. इन्दू गुप्ता(फरीदाबाद), श्रीति राशिनकर (इंदौर), मंदाकिनी श्रीवास्तव (दंतेवाड़ा), डॉ. अंजुल कंसल (इंदौर), रचना नन्दिनी सक्सेना(आगर), शशि निगम (इन्दौर), डॉ. सीमा जोशी, कोमल वाधवानी प्रेरणा, आशा गंगा शिरढोणकर, डॉ. चित्रा जैन, मीरा जैन, आशा टंडन,आदि ने काव्यपाठ किया। कवयित्री सम्मेलन मे स्वागत उद्बोधन शाश्वत सृजन की संपादक अर्पिता जैन ने दिया आभार संस्था सचिव भाव्या रावल ने माना.संचालन कीर्ति श्रीवास्तव (भोपाल) ने किया।

दो दिवसीय भव्य आयोजन में देश भर के कई विद्वानों ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाई ।

 

 

 

shabdpravahujjain द्वारा

शब्द प्रवाह पत्रकारिता, सांस्कृतिक और सामाजिक सम्मान घोषित

शब्द प्रवाह पत्रकारिता, सांस्कृतिक और सामाजिक सम्मान घोषित

उज्जैन। शब्द प्रवाह साहित्यिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक मंच द्वारा 2016 से विभिन्न सम्मानों के साथ पत्रकारिता, सांस्कृतिक और सामाजिक श्रेत्र में भी सम्मान प्रदान करने का निर्णय लिया गया । ये सम्मान मंच के वार्षिक समारोह में प्रदान किए जाएंगे ।

पत्रकारिता के लिए-

डॉ. दीपेन्द्र शर्मा (धार) संपादक-यशधारा

श्री अनिरुद्धसिंह सेंगर (गुना) संपादक-साहित्य क्रांति

श्रीमती कीर्ति श्रीवास्तव (भोपाल) संपादक-साहित्य समीर दस्तक

डॉ. स्वामीनाथ पांडेय (उज्जैन) संपादक-सरयू परिवार

श्री अरविंद शर्मा (भोपाल) संपादक-सार समीक्षा

सांस्कृतिक सम्मान-

डॉ. पद्मजा रघुवंशी निदेशक- प्रतिभा कला मंच, उज्जैन

सामाजिक सेवा के लिए-

संस्था युवा उज्जैन

 

 

shabdpravahujjain द्वारा

अखिल भारतीय शब्द प्रवाह साहित्य सम्मान 2016 घोषित

अखिल भारतीय शब्द प्रवाह साहित्य सम्मान 2016 घोषित
5x2-
उज्जैन  ( म.प्र. )शब्द प्रवाह साहित्यिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक मंच उज्जैन द्वारा 2016 के अखिल भारतीय पुरस्कारो की घोषणा की गई । मंच की कार्यकारिणी समिति द्वारा “शब्द साधक “सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार डॉ शिव शर्मा एवं श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव नवनीत को, श्रीमती  सरस्वती सिंह स्मृति सम्मान मुर्घन्य साहित्यकार और सुप्रसिद्ध शायर दरवेश भारती (दिल्ली) को एवं श्रीमती माया मालवेन्द्र बदेका शब्द प्रवाह गौरव सम्मान श्री देवेन्द्रकुमार मिश्रा (छिंदवाड़ा) को प्रदान करने का निर्णय लिया गया ।

साथ ही मंच द्वारा साहित्य की विभिन्न विधाओं पर प्राप्त हुई पुस्तकों में से हिन्दी कविता विधा समग्र के क्षेत्र में प. ज्वाला प्रसाद शांडिल्य ‘दिव्य ‘ (हरिद्वार ) की कृति “मन के आखर चार” , लधुकथा के लिए डॉ. अंजुलि कंसल ‘कनुप्रिया'( इंदौर) की कृति “कथा शतक” व्यंग्य के लिए श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव  (गडरवाड़ा) की कृति “लाइन में आईये” को प्रथम पुरस्कार हेतु चयनित किया गया । साथ ही स्व. श्रीमती सत्यभामा शुकदेव त्रिवेदी गीतकार सम्मान के लिए डॉ. बी.के. मिश्रा (मुजफ्फरनगर)की कृति “अनुभूतियाँ” ,स्व. बालशौरि रेड्डी बाल साहित्य सम्मान के लिए श्रीमती प्रतिमा अखिलेश (सिवनी)  की कृति “रंगमंच के नन्हे तारे ” इजी.प्रमोद शिरढोणकर विरहमान स्मृति नई कविता सम्मान के लिए श्रीमती मंदाकिनी श्रीवास्तव (दंतेवाड़ा)की कृति “छुअन सप्त रंग की ” इजी. प्रमोद शिरढोणकर स्मृति कहानी सम्मान के लिए संयुक्तरूप से श्री विजयकुमार (सिकंदराबाद) की कृति “एक थी माया ” तथा डॉ. इंदु गुप्ता (फरिदाबाद)की कृति “स्वागत जिंदगी ” एवं शब्द सहचर विशिष्ट सम्मान के लिए श्रीमती श्रीति राशिनकर एवं संदीप  राशिनकर(इंदौर) की कृति “कुछ मेरी कुछ तुम्हारी” को सम्मानित किया जाएगा ।साहित्यकारों को यह पुरस्कार/सम्मान मार्च में आयोजित संस्था के वार्षिक समारोह में प्रदान किये जाएँगे ।

हिंदी कविता समग्र, लघुकथा और व्यंग्य के लिए द्वितीय, तृतीय और प्रोत्साहन पुरस्कार भी घोषित किए गये जिसकी सूची निम्न है –
कविता के लिए  (द्वितीय पुरस्कार) –
*अनकहे स्वप्न  – आशा शर्मा(बीकानेर )
*शबनमी जज्बात – श्री बैकुंठनाथ  (अहमदाबाद)
*ताना बाना -श्री हरेराम वाजपेयी   (इंदौर)
*पटरी पर दौड़ता आदमी- श्री स्वप्निल शर्मा (मनावर)
कविता के लिए (तृतीय पुरस्कार)
*परत दर परत सच – श्री संतोष कुमार सिंह  (मथुरा)
*गीत सुनो तुम मेरे -डॉ. दिवाकर दिनेश गौड़ (गोधरा)
*सुरज भी क्यों बंधक- श्री शिवानंद सिंह सहयोगी (मेरठ)
*ईश्वर सोचता है – श्रीमती सुमन शेखर (कांगड़ा)
*मन इकतारा मन बंजारा – श्रीमती छाया त्रिवेदी (जबलपुर)
*अनुभूत -डॉ. चित्रा जैन (उज्जैन)
*सीकर सुमन खिले – श्री रामनारायण कुवाल (उज्जैन)

कविता के लिए (प्रोत्साहन पुरस्कार)
* मेरे हिंदुस्तान में – डॉ. संगमलाल त्रिपाठी भंवर  (प्रतापगढ़ )
* काशी- डॉ. कीर्तिवल्लभ शाक्टा (चांपावत)
*मंगल माहिया – डॉ. शिवमंगलसिंह मंगल (लखनऊ )
*तेरे आने से – श्री अशोक गर्ग असर  (खरगोन)
*अबकी शाम बहुत बतियाये- डॉ. राकेश कुमार सिंह (आगरा)
*चमचों का इंटरव्यू -श्री सतीशचंद्र शर्मा सुधांशु (बदायू)
*खोलो मन के द्वार  – श्री गोविंद सेन (मनावर)
*यही बहुत है – श्री देवेन्द्रकुमार मिश्रा (छिंदवाड़ा)
*आंगन की प्रीत – श्री गोपीनाथ कालभोर (खंडवा)
*सिर्फ तुम – श्री ओमप्रकाश हयारण दर्द (झांसी)
*बिखरे भाव का गणित- श्री संकर्षण प्रजापति  (लखनऊ)
*धूप के रंग – श्रीमती रेणु चंद्रा (जयपुर)
*वह बजाती ढोल- श्री कारुलाल जमड़ा (जावरा)
*बंद मुठ्ठी में सूरज- श्री आलोक भारती  (जयनगर)
*वतन के चिराग- श्री रमेशचन्द चांगेसिया प्रभात  (बड़नगर)
*आज कल के लिए- श्री लक्ष्मीनारायण कोष्टी (गुना)
*गुबार – श्री जयंती प्रसाद शर्मा (अलिगढ़)

लघुकथा के लिए (द्वितीय पुरस्कार)
*भींगी पलके – श्री दिलीप भाटिया (रावतभाटा)
*समय के साथ- श्री घमंडीलाल अग्रवाल (गुड़गांव)
*सत्य की खोज- श्री आलोक भारती (जयनगर)
लघुकथा के लिए (तृतीय पुरस्कार)
*थोड़ी सी हँसी – श्रीमती माला वर्मा (हाजी नगर)
लधुकथा के लिए (प्रोत्साहन पुरस्कार)
*यगाना- श्रीमती राजकुमारी नायक  ( जबलपुर)
व्यंग्य के लिए (द्वितीय पुरस्कार)
*स्वर्गवासी होने के सुख- श्री ललित भाटी (इंदौर)

द्वितीय, तृतीय एवं प्रोत्साहन पुरस्कार
के लिए चयनित कृतियों के रचनाकारों को प्रशस्ति पत्र डाक द्वारा आयोजन के पश्चात प्रेषित किए जाएँगे ।

shabdpravahujjain द्वारा

अखिल भारतीय शब्द प्रवाह साहित्य सम्मान 2016 हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित

 

उज्जैन (म.प्र.) साहित्य, कला और संस्कृति की प्राचीन नगरी उज्जैन की सुप्रसिद्ध संस्था शब्द प्रवाह साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक मंच द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर सम्मानार्थ विभिन्न प्रविष्टियाँ आमंत्रित है ।
(1) कविता संग्रह (गीत, गजल, छंद, नई कविता) (2)  व्यंग्य संग्रह (गद्य में) (3) लघुकथा संग्रह
उपर्युक्त तीनों विधाओं हेतु सन 2012 से 2015 के बीच प्रकाशित पुस्तकें प्रविष्टि के रूप में भेजी जा सकती है  ।
प्रत्येक विधा में चयनित एक –एक श्रेष्ठ कृति के रचनाकार को प्रथम पुरस्कार स्वरूप  1100/-  (ग्यारह सौ रुपए)  की नगद राशि,  आकर्षक सम्मानोपाधि प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा ।
द्वितीय,  तृतीय और प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को आकर्षक सम्मानोपाधि प्रशस्ति पत्र प्रेषित किया जाएगा ।

स्व.  बालशौरि रेड्डी स्मृति बाल साहित्य सम्मान हेतु बालसाहित्य की उत्कृष्ट कृतियाँ आमंत्रित है । जिसमे चयनित श्रेष्ठ रचनाकार को 2100/- (इक्कीस सौ रुपए)  की नगद राशि, आकर्षक सम्मानोपाधि प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा ।

श्रीमती सत्यभामा सुखदेव त्रिवेदी स्मृति सम्मान हेतु गीत की उत्कृष्ट कृतियाँ आमंत्रित है । जिसमे चयनित श्रेष्ठ रचनाकार को 1100/- (ग्यारह सौ रुपए)  की नगद राशि, आकर्षक सम्मानोपाधि प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा ।

उपर्युक्त सम्मानों हेतु पुस्तक की तीन प्रतियाँ, 2 रंगीन फोटो, विस्तृत परिचय और 300/- रुपए ( शब्द प्रवाह पत्रिका का एक वर्ष का सदस्यता सहयोग मनिआर्डर से)  31 जनवरी 2016 से पूर्व निम्न पते पर भेज सकते है ।

शब्द प्रवाह
ए-99 व्ही.  डी. मार्केट उज्जैन 456006 (म. प्र.)
चलभाष  09926061800

(पूर्व मे शब्द प्रवाह द्वारा सम्मानित कृति पुनः नही भेजे । अन्यत्र सम्मानित कृति भेज सकते है । कृति चयन संस्था के वरिष्ठ साहित्यकार करेंगे जिनका निर्णय सभी को मान्य करना होगा ।)

शब्द प्रवाह के विशिष्ट सम्मान
1 शब्द साधक सारस्वत  सम्मान
2 शब्द कला साधक सारस्वत सम्मान
3 श्रीमती सरस्वती सिंह स्मृति साहित्य सेवा सम्मान (सम्मान राशि 5100/- रुपए)
4 श्रीमती माया मालवेन्द्र बदेका शब्द प्रवाह गौरव सम्मान(सम्मान राशि 2100/- रुपए)
( चारो विशिष्ट सम्मान शब्द प्रवाह के संचालक मंडल द्वारा तय किए जाएँगे, इन सम्मानों हेतु कोई भी व्यक्ति योग्य साहित्यकार का नाम सुझा सकता है ।)

shabdpravahujjain द्वारा