शब्द प्रवाह साहित्य मंच ने किया साहित्यकारों को सम्मानित

DSC_0583

शब्द प्रवाह साहित्य मंच ने किया साहित्यकारों को सम्मानित

शब्द प्रवाह एवं तीन पुस्तकों का हुआ विमोचन

उज्जैन  ( म.प्र. ) साहित्यिक संस्था शब्द प्रवाह साहित्य मंच उज्जैन द्वारा षष्ठम् अखिल भारतीय पुरस्कार एवं सम्मान 22मार्च 2015 रविवार को कालिदास संस्कृत अकादमी में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किए गये ।

शब्द प्रवाह के संपादक श्री संदीप सृजन एवं डॉ राजेश रावल ने जानकारी देते हुए बताया की आयोजन में विक्रम वि. वि. के पूर्व कुलपति डॉ रामराजेश मिश्र की अध्यक्षता में कुलानुशासक डॉ शैलेन्द्रकुमार शर्मा, अन्तर्राष्ट्रीय प्राकृत अध्ययन एवं शोध केंद्र चेन्नई के निदेशक डॉ दिलीप धींग, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सतिंदर कौर सलूजा ने साहित्यकारों को सम्मानित किया।

आयोजन का मंगलाचरण आचार्य राजेश्वर शास्त्री मुसलगावकर ने किया, सरस्वती वंदना प. अरविंद सनन ने की , स्वागत उद्बोधन शब्द प्रवाह के संपादक संदीप सृजन ने दिया, सम्मानित साहित्यकारों का परिचय कमलेश व्यास कमल ने दिया, संचालन डॉ सुरेन्द्र मीणा ने किया, आभार डॉ राजेश रावल ने माना।

आयोजन में साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए श्री परमानंद शर्मा उज्जैन को शब्द साधक सम्मान एवं डॉ इकबाल बशर देवास को सरस्वती सिंह स्मृति सम्मान प्रदान किया जाएगा ।साथ ही साहित्य की विभिन्न विधाओं पर प्राप्त हुई पुस्तकों में से हिन्दी कविता के क्षेत्र में डॉ.मृदुला झा (मुंगेर, बिहार) की कृति “सतरंगी यादों का कारवाँ ” , लधुकथा के लिए श्रीमती ज्योति जैन( इंदौर) की कृति “बिजूका” एवं व्यंग्य के लिए श्री सदाशिव कौतुक (इंदौर) की कृति “भगवान दिल्ली में ” को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस अवसर पर ” गजल के तत्व एवं सिद्धांत ” विषय पर डॉ इकबाल बशर का विशेष उद्बोधन हुआ तथा कोमल वाधवानी प्रेरणा की पुस्तक “कदम कदम पर”, अशोक शर्मा मृदुल की पुस्तक “मृदुल का गुलदस्ता “, “काव्य सुगंध -2” व शब्द प्रवाह का विमोचन भी हुआ

shabdpravahujjain द्वारा