उज्जैन (म.प्र.) साहित्य, कला और संस्कृति की प्राचीन नगरी उज्जैन की सुप्रसिद्ध संस्था शब्द प्रवाह साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक मंच द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर सम्मानार्थ विभिन्न प्रविष्टियाँ आमंत्रित है ।
(1) कविता संग्रह (गीत, गजल, छंद, नई कविता) (2) व्यंग्य संग्रह (गद्य में) (3) लघुकथा संग्रह
उपर्युक्त तीनों विधाओं हेतु सन 2012 से 2015 के बीच प्रकाशित पुस्तकें प्रविष्टि के रूप में भेजी जा सकती है ।
प्रत्येक विधा में चयनित एक –एक श्रेष्ठ कृति के रचनाकार को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 1100/- (ग्यारह सौ रुपए) की नगद राशि, आकर्षक सम्मानोपाधि प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा ।
द्वितीय, तृतीय और प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को आकर्षक सम्मानोपाधि प्रशस्ति पत्र प्रेषित किया जाएगा ।
स्व. बालशौरि रेड्डी स्मृति बाल साहित्य सम्मान हेतु बालसाहित्य की उत्कृष्ट कृतियाँ आमंत्रित है । जिसमे चयनित श्रेष्ठ रचनाकार को 2100/- (इक्कीस सौ रुपए) की नगद राशि, आकर्षक सम्मानोपाधि प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा ।
श्रीमती सत्यभामा सुखदेव त्रिवेदी स्मृति सम्मान हेतु गीत की उत्कृष्ट कृतियाँ आमंत्रित है । जिसमे चयनित श्रेष्ठ रचनाकार को 1100/- (ग्यारह सौ रुपए) की नगद राशि, आकर्षक सम्मानोपाधि प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा ।
उपर्युक्त सम्मानों हेतु पुस्तक की तीन प्रतियाँ, 2 रंगीन फोटो, विस्तृत परिचय और 300/- रुपए ( शब्द प्रवाह पत्रिका का एक वर्ष का सदस्यता सहयोग मनिआर्डर से) 31 जनवरी 2016 से पूर्व निम्न पते पर भेज सकते है ।
शब्द प्रवाह
ए-99 व्ही. डी. मार्केट उज्जैन 456006 (म. प्र.)
चलभाष 09926061800
(पूर्व मे शब्द प्रवाह द्वारा सम्मानित कृति पुनः नही भेजे । अन्यत्र सम्मानित कृति भेज सकते है । कृति चयन संस्था के वरिष्ठ साहित्यकार करेंगे जिनका निर्णय सभी को मान्य करना होगा ।)
शब्द प्रवाह के विशिष्ट सम्मान
1 शब्द साधक सारस्वत सम्मान
2 शब्द कला साधक सारस्वत सम्मान
3 श्रीमती सरस्वती सिंह स्मृति साहित्य सेवा सम्मान (सम्मान राशि 5100/- रुपए)
4 श्रीमती माया मालवेन्द्र बदेका शब्द प्रवाह गौरव सम्मान(सम्मान राशि 2100/- रुपए)
( चारो विशिष्ट सम्मान शब्द प्रवाह के संचालक मंडल द्वारा तय किए जाएँगे, इन सम्मानों हेतु कोई भी व्यक्ति योग्य साहित्यकार का नाम सुझा सकता है ।)